जंगली फल खाने से पांच बच्चे हुए बीमार,खतरे से बाहर

सौंग नदी किनारे खेल रहे बच्चों ने देर शाम जंगली फल खा लिए। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। रात में उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लेकर आए जहां से उन्हें दून अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
 

बीते बुधवार को नगर पालिका डोईवाला के राजीवनगर क्षेत्र के करीब पांच बच्चे सौंग नदी तट पर खेल रहे थे। खेल के दौरान बच्चों ने किसी जंगली झाड़ी में उगे बेर जैसे फलों का सेवन कर लिया। बच्चे घर लौटे तो उल्टी आने के साथ ही तबीयत खराब होने लगी। इससे परिजन परेशान हो गए। आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने उन्हें दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि जंगली फल का सेवन करने से आयुष (5) पुत्र रहबर, साहेब (6) पुत्र अतहर, आशिमा (5) पुत्री सालिक, अशहर (4) पुत्र सालिक और सना (3) पुत्री सस्ताग सभी निवासी राजीवनगर डोईवाला को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया था। चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी ने बताया कि बच्चों को प्राथमिकता उपचार के देने के बाद रेफर किया गया था।